
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं और कक्षा 10 की परीक्षाएं दी हैं, उन छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं और कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया गया है. 12वीं कक्षा में पिछले साल 87.33 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में पास हुए थे, जबकि इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा. इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 7,126 केंद्रों पर 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था. अधिकारियों के मुताबिक इस बार छात्राओं की संख्या उत्तीर्ण हुए लड़कों की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक है, इस बार कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. उन्होनें ये भी बताया कि लगभग सवा लाख के आस पास छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है. सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 1,16,145 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक स्कोर किए हैं, वहीं 24,068 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक स्कोर किए हैं.
वहीं सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणामों की बात करें तो कुल मिलाकर 93.60 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया. 10वीं कक्षा में भी लड़कियों का रिजल्ट ही लड़कों से बेहतर रहा है. कुल 94.75 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in या फिर नीचे दिए गए लिंक्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
https://testservices.nic.in/cbseresults/class_xii_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm
https://cnr.nic.in/ResultDir/class_xii_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm
https://cbseresults.nic.in/class_xiith_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm
वहीं दसवी कक्षा के छात्र नीचे दिए गए लिंक्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
https://testservices.nic.in/cbseresults/class_x_a_2024/ClassTenth_c_2024.htm
https://cbseresults.nic.in/class_xth_a_2024/ClassTenth_c_2024.htm
https://cnr.nic.in/ResultDir/class_x_a_2024/ClassTenth_c_2024.htm