
लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण शुरु हो चुका है. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह गुजरात में मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफेद कुर्ते के ऊपर केसरिया रंग की जैकेट पहनी हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्थानीय निवासियों ने उत्साह दिखाते हुए और पारंपरिक ढोल-नगाड़े के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत किया. वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान केंद्र पर आए लोगों से मिले और स्थानीय लोगों को ऑटोग्राफ दिए. इसके बाद अपना वोट डाला. अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं लोगों से वोट करने की अपील करता हूं. इस समय मैं गुजरात में हूं और मुझे मध्य प्रदेश और तेलंगाना जाना है. मैं चुनाव आयोग को पहले दो चरणों की सफलता के लिए बधाई देता हूं. पहले वोटिंग के दौरान हिंसा होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह प्रक्रिया चुनाव अनुकूल है. यह दुनिया के सभी लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण है. यह एक केस स्टडी है.” आपको बता दें कि सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मे देश के 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री जैसे ही मतदान केंद्र पहुंचे तो मतदान केंद्र का इलाका ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा.