यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं। 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया है. वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या में 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें 29,47,311 हाई स्कूल के छात्र और 25,77,997 इंटरमीडिएट छात्र शामिल हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ और 31 मार्च को रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ था। इस साल भी पिछले साल की तरह ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे।