
इंडियन प्रीमयिर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Punjab Kings and Mumbai Indians) के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium, Chandigarh) में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम से बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते वह 9 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। इस मैत में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवरों में 183 रन पर सिमट गई। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना भी झेलना पड़ा है।