
आज 17 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर देशभर में भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राम की नगरी अयोध्या में सुबह से ही राम नाम के जयकारे गूंज रहे हैं। राम जन्मभूमि को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। राम जन्मोत्सव के मौके पर राम मंदिर में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। आज रवि योग में राम जी की पूजा के लिए अपको ढाई घंटे से अधिक का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा।