
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (Royal Challengers Bangalore and Sunrisers Hyderabad) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया। एसआरएच (SRH) की यह चौथी जीत है जबकि आरसीबी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वह लगातार 5वां मैच हार गए हैं। ट्रेविस हेड (Travis Head) के तूफानी शतक के दम पर एसआरएच ने 287/3 का स्कोर बनाया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। एसआरएच ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में 27 मार्च को मु्ंबई के खिलाफ 277 रन बनाए थे।