ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग, 5 की मौत

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) शहर के एक बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (shopping complex) में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया। घटना के बाद शॉपिंह सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। लोगों को तुरंत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स छोड़ने के लिए कहा गया। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गोली मार दी।

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों को चाकू मारने के बाद पुलिस ने आरोपी को गोली मार दी है। यह घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर करीब 3.40 बजे घटी। घटना के बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।