लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी दल बदलाव के बीच रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। ये नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (National General Secretary Vinod Tawde) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। पिछले महीने 22 मार्च को रोहन गुप्ता ने पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेस नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आज रोहन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले पिछले हफ्ते गौरव वल्लभ भी बीजेपी में शामिल हुए थे।