
आतंकवाद दिनोदिन अपने पैर पसार रहा है, जिसका ताज़ा उदाहरण रुस के मास्को में देखने को मिला. रूस की राजधानी मॉस्को के पास स्थित क्रोकस सिटी हॉल पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि सिटी हॉल पर हमलावरों अचानक से फायरिंग शुरु कर दी. हमलावरों ने एक साथ अंधाधुंध फायरिंग शुरु की, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 145 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमलावरों की संख्या 5 बताई जा रही है. आपको बता दें कि रूसी नेशनल गार्ड और रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB के जवान फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है.