नहीं रही पूनम पांंडे

मॉडल और एक्ट्रेस (Model and actress) पूनम पांंडे (Poonam Pandey) का निधन हो गया है। उनके निधन का कारण सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर दी गई है। जिसमें लिखा है कि उनकी आज सुबह मौत हो गई। यह पोस्ट उनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है, ”आज की सुबह हमारे लिए दुख भरी है। हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर व्यक्ति जो कभी भी उनसे मिला, उसे उनसे प्रेम मिला। दुख के इस समय में, हम अपनी गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। हम उनके द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए उन्हें प्यार से याद करेंगे।”