1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश कर दिया है। इस बजट में एक ऐसा ऐलान हुआ है जिससे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। देश के एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity) देने का ऐलान किया गया है। यह अंतरिम बजट में किया गया बड़ा ऐलान है। जिससे करोड़ों लोगों को काफी राहत मिल सकती है। दरअसल, यग घोषणा देश को इलेक्ट्रीसिटी और खासकर सोलर बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है। वित्त मंत्री के मुताबिक, देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली दी जाएगी।

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कई बार सौर ऊर्जा की बात कर चुके हैं और पूरे देश को इस पर आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खास बात यह है कि अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था। इसी घोषणा के तहत केंद्र सरकार ने सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा। उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकारी दी थी कि इस स्कीम का फायदा सबसे ज्यादा गरीब और मिडिल क्लास मिलेगा।