40 हजार ट्रेन के डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की ओर से बजट 2024 (Budget 2024) पेश कर दिया गया है। सरकार ने बजट में रेल यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि देश में 40 हजार ट्रेन डिब्बों को वंदे भारत में तब्दील किया जाएगा। इससे उन सभी यात्रियों को बहुत फायदा होगा जो रेल से यात्रा करते हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार ट्रेन डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर बदला जाएगा। आर्थिक गलियारा बनाने से ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा। साथ ही बताया कि एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए 3 नए कोरिडोर शुरू किए जाएंगे।

पिछले वर्ष बजट में रेलवे पर 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत व्यय करने का ऐलान किया गया था। यह 2013-14 के रेलवे पर होने वाले पूंजीगत व्यय का 9 गुना था। आपको बता दें, मोदी सरकार का फोकस रेलवे पर रहा है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में रेलवे में कई अहम बदलाव किए हैं। रेलवे स्टोशनों का रिडेवलपमेंट का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेंने भी शुरू की गई है।