
देशभर में कोरोना (corona) के बढ़ते मामले लोगों को डरा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या 3,000 का आंकड़ा पार कर गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए है, जो मई, 2023 के बाद एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौतें हुई हैं। शुक्रवार को, भारत में 640 ताज़ा कोविड-19 संक्रमण और एक मौत दर्ज की गई। पिछले दिन सक्रिय मामले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गए और शनिवार को यह आंकड़ा 3,420 हो गया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 17 राज्यों में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमें केरल (266), कर्नाटक (70), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (13) और गुजरात (12) जैसे राज्य शामिल हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, समय-समय पर हाथ धोए। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।