
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 8 दिसंबर को यहां शुरू होने वाले दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में होने वाले निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का समापन 9 दिसंबर को होगा।
निवेशक सम्मेलन के सिलसिले में आयोजित ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड एनर्जी सम्मेलन’ में सीएम धामी ने कहा कि राज्य के विकास से जुड़े मामलों में उन्हें प्रधानमंत्री से लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ की संकल्पना गुजरात सरकार द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात’ पर आधारित है। इस सम्मेलन में 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।