
काशी (Kashi) के अर्धचंद्राकार घाटों (Crescent Ghats) पर जब दीपों की माला सजाई जाती है तो ऐसी लगता है मानों माँ गंगा को दीपों की जगमगाती माला (sparkling necklace of lights) पहनाई गई हो। जैसे रोशनी के जगमग हार से मां गंगा का शृंगार (makeup of mother ganga) हुआ है। इस अद्भुद छटा को देखकर ऐसा लगता है मानों कि आसमां से तारे जमीन पर उतर आए हैं। इस अलौकिक दृश्य (supernatural scene) को देखने बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मेहमान (Indian and foreign guests) यहां आते हैं। ये नजारा आज 27 नवंबर (सोमवार) को दिखेगा, जब खुद भगवान देव दीपावली (celebrate Dev Diwali) मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे।
देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi government) घाटों को 12 लाख दीयों से रोशन करेगी। इनमें से एक लाख दीपक गाय के गोबर के बने होंगे। साफ़-सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर व घाट सजाए गए हैं। देव दीपावली पर 8 से 10 लाख पर्यटकों के पहुँचने का अनुमान है। सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। इस बार देव दीपावली देखने के लिए 70 देशों के राजदूत, डेलीगेट्स और परिवार के लोग आ रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में मेहमान देव दीपावली देखेंगे।