
सीएनजी (CNG) पर गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ने वाला है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए गए हैं। सीएनजी की कीमत में ₹1 प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी में कीमत ₹1 कम कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में बदलाव के संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल (IGL) ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 23 नवंबर की सुबह से ही लागू हो गई हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.59 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। अब नोएडा में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए ग्राहकों को 81.20 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ (Noida, Ghaziabad and Hapur) में यह 80.20 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। पहले रेवाड़ी में रेट 82.20 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो अब 81.20 रुपये हो गया है। अन्य क्षेत्रों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।