नहीं रहे शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ एस एस बद्रीनाथ

देश के जाने-माने नेत्र चिकित्सक और लाखों लोगों के लिए आंख का किफायती इलाज सुनिश्चित करने वाले शंकर नेत्रालय (Sankara Nethralaya) के संस्थापक डॉ. एस. एस. बद्रीनाथ (Dr. S. S. Badrinath) का मंगलवार को निधन हो गया। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। अस्पताल के सूत्र ने बताया कि 83 वर्षीय डॉ. बद्रीनाथ ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। चेन्नई में जन्मे बद्रीनाथ के परिवार में उनकी पत्नी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वसंती बद्रीनाथ और दो बेटे अनंत एवं शेषु हैं।

उनके निधन पर शोक जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आंखों की देखभाल में उनके योगदान और समाज के लिए उनकी निरंतर सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘दूरदर्शी, नेत्र विज्ञान के विशेषज्ञ और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ जी के निधन से गहरा दुख हुआ।’’