सनातन धर्म लोगों के लिए दिवाली का पर्व है बेहद खास

आज दिवाली (Diwali) का पर्व है। वहीं, सनातन धर्म लोगों के लिए दिवाली का पर्व बेहद खास होता है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। दिवाली की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। दिवाली पर पूरे घर को दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है। हर साल दीपोत्सव (festival of lights) का त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाता है। दिवाली का त्यौहार धनतरेस से शुरू होता है और फिर इसके बाद नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दिवाली भी कहते हैं। इसके बाद दिवाली फिर अगले दिन गोवर्धन पूजा और आखिरी दिन भाई दूज का त्यौहार आता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक इस साल दिवाली बहुत ही खास रहेगी, क्योंकि कई दशकों के बाद दिवाली पर एक साथ कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण हुआ है।