गुरुग्राम में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 2 की मौत

गुरुग्राम (Gurugram) में एक यात्री बस ने अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सिग्नेचर टावर (Signature Tower) के पास में हुई। इस हादसे में कई लोग जलकर घायल हो गए हैं। लेकिन खुशी की बात यह है कि लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता मिली।

पुलिस ने बताया कि अभी तक इस हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी, बस पहुँचते ही अचानक जलने लगी। इससे बस में मौजूद यात्री ताजी हवा की तलाश में भागने लगे। पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल की जांच कर हादसे का प्लान बनाया है। जांच के नतीजे अभी नहीं आए हैं लेकिन अब तक पुलिस यही समझ पाई है कि इस हादसे की वजह बिजली की खराबी हो सकती है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।