उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले में रविवार देर शाम हरियाणा (Haryana) के पर्यटकों (tourists) से भरी एक बस खाई में गिर गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा कालाढूंगी रोड (Kaladhungi Road) पर नालनी में हुआ। यहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही रुद्रपुर, नैनीताल और खैरना पोस्ट से एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। मौके पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम को पता चला कि बस में हरियाणा के पर्यटक सवार थे जो हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए थे।