
पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में शुक्रवार को एक मस्जिद (Mosque) के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 58 लोग मारे गए और 100 अन्य घायल हो गए। हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह विस्फोट उस वक्त हुआ, जब लोग पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए एक रैली के लिए एकत्र हुए थे। यह धमाका मस्तुंग जिले में हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि जब विस्फोट हुआ, तब पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन ‘ईद ए मिलाद-उन-नबी’ मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हुए थे। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जियो समाचार के मुताबिक, विस्फोट मुस्तुंग जिले में मदीना मस्जिद के हुआ। मृतकों में मुस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवाज गश्कोरी भी शामिल हैं जो घटना के समय ड्यूटी पर तैनात थे।