
एक्शन फ़िल्म “एक्सपेंड4बल्स” 22 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस फ़िल्म में जेसन स्टैथम और सिल्वेस्टर स्टेलोन का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा. यह फ़िल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है, जो अपने चौथे अध्याय के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. “एक्सपेंड4बल्स” फ़िल्म अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल चार भाषाओं में रिलीज़ होगी. इस खास कहानी में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जॉ, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रॉन शामिल हैं. मैक्स एडम्स ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है, इसका निर्माण लेस वेल्डन, यारिव लर्नर, एवी लर्नर, केविन किंगटेम्पलटन, और स्टैथम ने किया है. इस फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन मल्टीविज़न मल्टीमीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MVP INDIA) द्वारा किया जाएगा.