
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा, खासकर राज्य के कुछ जिलों में स्कूल दिन भर के लिए बंद कर दिए गए। राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारी बारिश और डूबने से जुड़ी घटनाओं में हरदोई में चार, कन्नौज में दो और देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।