
गाजियाबाद (Ghaziabad) में कुत्ते के काटने से 14 साल के लड़के की मौत के बाद 5 सितंबर को पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया और कुत्ते को पालने वाले परिवार के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की। मामले में पुलिस जांच जारी है। पुलिस ने कुत्ता पालने वाली महिला और उसके परिवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूरे परिवार पर लापरवाही से मौत की धाराएँ लगाई हैं। इस घटना के बाद गाजियाबाद और नोएडा (Ghaziabad and Noida) की सोसाइटियों में दहशत का माहौल है। यही खबर पिछले दो दिनों से रेजिडेंट्स के वॉट्सएप ग्रुप पर घूम रही है और वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
याकूब का परिवार गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र (Vijayanagar police station area) स्थित चरण सिंह कॉलोनी में रहता है। याकूब मेहनत मजदूरी करते हैं। याकूब का बेटा शाहवेज (14) कक्षा आठ में पढ़ता था। डेढ़ माह पहले उसे पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन शाहवेज ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। इससे उसके शरीर में इन्फैक्शन फैल गया और 4 सितंबर की रात उसकी मौत हो गई।