
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल कर दिया था। उन्होंने पहले ही थ्रो में फाइनल में एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने 2024 पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। क्वालिफिकेशन में नीरज के भाले ने 88.77 मीटर की दूरी नापी। टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज अपने पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स पदक से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं।
क्वालिफिकेशन में नीरज ग्रुप ए में थे। जहाँ बाकी खिलाड़ियों के लिए 80 मीटर तक पहुंचना मुश्किल था, वहींं नीरज ने पहले ही थ्रो में अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 88.77 मीटर उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतने पर है। पिछले साल वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे। उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था।