
मिजोरम (Mizoram) में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ के सैरांग इलाके (Sairang area) के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल (railway bridge under construction) गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। घटनास्थल पर कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे। घटना आइजोल (Aizawl) से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह करीब 10 बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे से अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं। राहत टीम मौके पर काम कर रही है।
रेलवे की ओर से आशंका जताई गई है कि पुल के मलबे में कई लोग फंसे हो सकते है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब हादसा हुआ तब करीब 40 लोग काम कर रहे थे। राहत और बचाव के लिए रेलवे अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।