इमरान खान को जेल में दिया जा सकता है जहर

जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। बुशरा बीबी ने दावा किया है कि अटक जेल में इमरान खान को ‘जहर’ दिया जा सकता है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी ने पंजाब के गृह सचिव (home Secretary) को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अदालत ने संबंधित अधिकारियों को उनके पति को रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। कहा कि ‘मेरे पति (इमरान खान) को बिना किसी कारण अटक जेल में कैद कर दिया गया है। मेरे पति को अदियाला जेल में शिफ्ट किया जाना चाहिए।

अपने पत्र में बुशरा बीबी ने मांग की कि पीटीआई प्रमुख को उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के अनुसार जेल में बी श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इमरान खान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। इसके साथ ही वह देश के पूर्व पीएम हैं। इमरान खान की पत्नी ने मांग की है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें जेल में घर का बना खाना खाने की इजाजत दी जानी चाहिए।