
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) में बुधवार (3 अगस्त) को भारतीय टीम और पाकिस्तान (Indian team and Pakistan) के बीच शानदार मैच खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और आखिकार 4-0 से मैच जीत लिया। भारतीय टीम के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने ये गोल 15वें और 23वें मिनट में किए। यहीं से पाकिस्तान पर दबाव बनया गया।
इसके बाद जुगराज सिंह ने 36वें और आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान को पूरी तरह से हार की कगार पर खड़ा कर दिया। पूरे मैच में पाकिस्तान टीम कोई टक्कर देती नज़र नहीं आई। इस तरह भारतीय टीम यह मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ यह मैच जीतना था, लेकिन वो इसमें भी सफल नही हो सकी।