दिल्ली में पति और देवर ने की एक महिला की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला की उसके पति और देवरों ने बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को फतेहपुरी बेरी इलाके (Fatehpuri Beri Locality) के जंगल में फेंक दिया। मृतका की पहचान 31 वर्षीय स्वीटी के रूप में हुई है। आरोपी उसका पति धर्मवीर और दो देवर अरुण और सत्यवान हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि 5 अगस्त को झील खुर्द सीमा के पास जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की पीसीआर कॉल मिली थी।

डीसीपी ने बताया, “मृतका की पहचान करने के गंभीर प्रयासों के बावजूद, शुरु में उसकी पहचान अज्ञात रही। जाँच के दौरान, 4-5 अगस्त की रात लगभग 1.40 बजे एक ऑटो-रिक्शा की संदिग्ध गतिविधि की पहचान की गई। डीसीपी ने विस्तार से बताया, “ऑटो-रिक्शा का पता लगा लिया गया, उसके चालक छतरपुर निवासी अरुण को गदाईपुर बैंड रोड के पास पकड़ लिया गया।”