
सीमा हैदर और सचिन (Seema Haider and Sachin) की कहानी पर अब फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का टाइटल जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन (Title Jani Firefox Film Production) द्वारा फाइनल किया गया है। फिल्म “कराची टू नोएडा” सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर बनेगी। इसका टाइटल बुक हो चुका है। सचिन के अलावा भारत से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू की कहानी पर भी फिल्म बनेगी। जिसका टाइटल “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है” होगा। जानकारी के मुताबिक, जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन की ओर से 3 फिल्मों के नाम बुक किए गए हैं। पहली सीमा हैदर और दूसरी अंजू के ऊपर बनेगी। जबकि तीसरी वेबसीरीज होगी, पालघर में हुई संतों की हत्या पर बनाई जाएगी। जिसका नाम “मोब्लिचिंग” होगा।