आईआरसीटीसी में तकनीकी खराबी, नहीं हो रही ट्रेन टिकट बुक

अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक (online train ticket book) करने जा रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक महत्‍वपूर्ण जानकारी साझा की है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि तकनीकी समस्‍या के कारण वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग का भुगतान नहीं हो पा रहा है। आईआरसीटीसी ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। रेलवे ने कहा है कि इस समस्‍या पर काम किया जा रहा है। जल्‍द ही समाधान कर लिया जाएगा।

रेलवे ने सोशल साइट पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि भुगतान को लेकर तकनीकी समस्‍या सिर्फ ऐप और वेबसाइट पर आ रही है। हालांकि, बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्‍प को चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा हैं तो वहाँ से भी टिकट बुकिंग की जा सकती है।  इसके अलावा, आप रेलवे स्‍टेशन पर काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं।