
पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी शहर (Rawalpindi City) में बुधवार को भारी बारिश (Heavy rain) के कारण एक दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता हैं। इसकी जानकारी रेस्क्यू सर्विस ने दी। जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि यह घटना सुबह शहर के गोलारा मोर इलाके में पेशावर रोड पर हुई। यहां भारी बारिश के बाद एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास की एक दीवार ढह गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित दीवार के पास तंबू के नीचे सो रहे थे। सूचना मिलने पर बचावकर्मी मौके पर पहुँचे और मलबे से आठ शव बरामद किए। मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।