दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 कांवड़ियों की मौत

दिल्ली (Delhi) के जीटी करनाल रोड (GT Karnal Road) पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। बीती रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कई घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद हुआ। अलीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कांवरियों से भरा दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, दो गाड़ियों की यह टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया और घायलों को नरेला के सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के शिकार चार लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस के मुताबिक ट्रक पर करीब 25 कांवड़िये सवार थे।