
मणिपुर (Manipur) में भीड़ द्वारा हथियार लूटने की कोशिश को इंडियन रिजर्व्ड बटालियन (Indian Reserved Battalion) ने नाकाम कर दिया है। मंगलवार को मणिपुर के थोबल जिले में एक भीड़ ने आईआरबी के कैंप से हथियार लूटने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई, जिसमें 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और असम राइफल्स का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।
उग्र भीड़ ने खांगबोक स्थित आईआरबी की तीसरी बटालियन में घुसकर हथियार लूटने की कोशिश की। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, भीड़ पर रबर बुलेट से फायरिंग की, लेकिन जब भीड़ की ओर से गोलीबारी शुरू हुई तो सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की।