सिने वर्कर्स ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, लेखक-निर्देशक के खिलाफ FIR और ओटीटी पर बैन करने की मांग

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष फिल्म के विरोध में अब फिल्मी संगठन भी शामिल होने लगे हैं. मनोज मुन्तशिर द्वारा लिखित फिल्म आदिपुरुष का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन(All India Cine Workers Association) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर जल्द बैन लगाने की बात कही है और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ FIR की बात कही है, साथ ही आदिपुरुष की ओटीटी रिलीज रोकने की भी मांग रखी है. देश में तो अलग-अलग जगहों पर फिल्म का विरोध हो रहा हैं, काठमांडू में भी आदिपुरुष को बैन कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन(All India Cine Workers Association) के खत की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है.