
हैदराबाद स्थित अपोलो हॉस्पिटल से ख़बर आ रही है कि दक्षिण फिल्म अभिनेता और दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के पुत्र राम चरण और रामचरण की पत्नी उपासना माता-पिता बन गए हैं. उनके यहां पुत्री ने जन्म लिया है. अस्पताल के स्टाफ द्वारा बताया गया है कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. राम चरण को फिल्म ‘आरआरआर’ से जबरदस्त पहचान मिली है.
गौरतलब है कि राम चरण और उपासना शादी को 11 साल हो चुके हैं और 11 साल बाद उनके यहां पुत्री ने जन्म हुआ है. पुत्री के जन्म की ख़बर के बाद से राम चरण और उपासना के परिवार में खुशी का माहौल हैं. आज सुबह चिरंजीवी अपनी पोती को देखने और बहू की तबियत के बारे में जानने अस्पताल पहुंचे. रामचरण के फैंस भी इस ख़बर से खासे खुश नज़र आए राम चरण के फैंस का अपोलो अस्पताल में रामचरण को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.