JEE Advance Result : टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से , दिल्ली जोन के टॉपर बने प्रभव

आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2023(JEE Advance 2023) के नतीजे आ चुके हैं. इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं। नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस9JEE Advance2023) की महिला टॉपर रहीं हैं, वहीं वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर रहें हैं. बात कें दिल्ली की तो  आईआईटी दिल्ली ज़ोन से प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है.

आपको बता दें कि जेईई एडवांस(JEE Advance2023) की इस बार की परीक्षा में लगभग 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं ने भाग लिया था, जिनमें से लगभग 43,773 छाूत्रों ने ये परीक्षा क्वालीफाई की है. जिसमें 36,264 छात्र और 7509 छात्राएं है. हैदराबाद जोन से सबसे अधिक 10432 छात्र चुने गए हैं.

यहां नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से देख सकते हैं रिज़ल्ट

https://result23.jeeadv.ac.in/