नहीं रहे मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों

बॉलीवुड (Bollywood) से एक दुखद ख़बर आ रही है। मशहूर फिल्म (Famous Movie) और टीवी अभिनेता मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon) का निधन हो गया है। मंगल ढिल्लों कैंसर से जूझ रहे थे। अभिनेता यशपाल शर्मा (Actor Yashpal Sharma) ने उनके निधन की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मंगल ढिल्लों काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और एक महीने से उनका अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। लेकिन अभिनेता की हालत बिगड़ती चली गई और 11 जून को उनकी निधन हो गया।

18 जून को मंगल ढिल्लों का जन्मदिन है, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से मंगल ढिल्लों का लुधियाना के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। मंगल ढिल्लों का जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले के वांडर जटाना गांव में हुआ था। मंगल ढिल्लों इसी सरकारी स्कूल से कक्षा चार तक की पढ़ाई पूरी कर उत्तर प्रदेश आ गए थे। यहां उन्होंने जिला परिषद स्कूल से आगे की पढ़ाई की और फिर वापस पंजाब लौट आए।