
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की होते हुए देखा जा सकता है। पहलवानों पर मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि पहलवान दुष्यंत फोगाट के सिर में चोट लगी है। दुष्यंत गीता फोगाट, बबीता फोगाट और संगीता फोगाट के भाई हैं। बबीता फोगाट बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हम पर बल प्रयोग किया। महिला पहलवानों को दुर्व्यवहार किया। जबकि बृजभूषण का पुलिस ने कुछ नहीं किया। हमें देश के लोगों के सहयोग की ज़रूरत है।
पहलवानों का आरोप है कि शराब के नशे में धुत दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उन्हें लाठियों से पीटा। सिर में चोट लगने वाले पहलवान को अस्पताल भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से भी बहस हुई है।