दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैगवार

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu) पर विरोधी कैदी ने जानलेवा हमला (Deadly attack) कर दिया। एक तरफ इस हमले के बाद तिहाड़ जेल और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है तो वहीं दूसरी तरफ जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि गैंगस्टर योगेश टुंडा के जानलेवा हमले में गैंगस्टर टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर टिल्लू दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 9 में बंद था। इसी दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद गैंगस्टर योगेश टुंडा नाम के कैदी ने अचानक लोहे की ग्रिल से उस पर हमला कर दिया। टिल्लू ताजपुरिया को मारने के लिए ही जितेंद्र गोगी गैंग ने अतीक के शूटरों को हथियार दिए थे। जिसका इस्तेमाल शूटरों ने माफिया अतीक अहमद को मारने के लिए किया था।

आपको बता दें कि गैंगस्टर टिल्लू और गैंगस्टर गोगी के बीच आउटर नॉर्थ और बाहरी दिल्ली में लंबे समय से गैंगवार चल रहा था। इसी के चलते टिल्लू गैंग के बदमाशों ने सिंतबर 2021 में रोहिणी अदालत में गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन दोनों की दुश्मनी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज की राजनीति से शुरू हुई थी।