जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को मिला नीरज चोपड़ा का साथ

भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (President Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर बैठे पहलवानों को अब ओलंपिक स्वर्ण पदक (olympic gold medal) विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का समर्थन मिल गया है। उन्होंने अधिकारियों से बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर त्वरित कार्रवाई करने की माँग की है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘पहलवानों को धरने पर बैठे देखकर दुख होता है, जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए था, यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाना चाहिए। न्याय के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।’

आपको बता दें कि विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे देश के स्टार पहलवानों ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष की गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ेंगे।

पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह हमें धमकी दे रहे हैं और पीड़ितों को भी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नीरज चोपड़ा से पहले खाप पंचाायतें और महिला संगठनों भी पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं और वे भी आज से धरना स्थल पर धरना देंगे।