मशहूर सिंगर बादशाह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

मशहूर सिंगर बादशाह (Famous Singer Badshah) ने अपने एल्बम सॉन्ग सनक (Album Song Sanak) में भगवान महादेव (Lord Mahadev) का नाम लेने पर माफी मांगी है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। नया सॉन्ग नए बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें तकनीक की वजह से कुछ समय लग सकता है। बादशाह ने अपने विरोध के 5वें दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है। अगर बादशाह माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज हो जाती।

गौरतलब है कि बादशाह ने इस माफीनामे को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे संज्ञान में लाया गया है कि हाल ही में रिलीज हुए मेरे नए गाने सनक ने कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं जाने-अनजाने में कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता और न कभी आगे पहुंचाऊंगा। मैं अपने प्रंशसकों के लिए पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ अपनी रचनात्मकता से गाने लाता हूँ।