विंग कमांडर दीपिका मिश्रा मे रचा इतिहास

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Deepika Mishra) वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) प्राप्त करने वाली भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। हेलीकॉप्टर पायलट विंग कमांडर दीपिका मिश्रा राजस्थान की रहने वाली हैं। मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान प्रदर्शित “अदम्य साहस” के कार्य के लिए उन्हें वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सुब्रतो पार्क में वायु सेना सभागार में आयोजित एक Investitute समारोह में कई अधिकारियों और वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किए।

प्रवक्ता ने बताया कि वायु सेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायु सेना पदक (शौर्य), 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। कुल 58 व्यक्तियों, जिनमें 57 वायुसेना से और एक सेना से हैं ने पुरस्कार प्राप्त किए

दीपिका मिश्रा भारतीय वायु सेना के इतिहास में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी हैं। भारतीय वायु सेना की महिलाओं को सेवा के प्रति समर्पण के लिए पहले कई पुरस्कार मिले चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि भारतीय वायु सेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।