राजधानी दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर

मुंबई में दो दिन पहले खुलने के बाद अब दिल्ली (Delhi) में एप्पल के स्टोर का उद्घाटन किया गया है। इस स्टोर का उद्घाटन दिल्ली के साकेत (Saket) इलाके में स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक (Select City Walk) में किया गया है। स्टोर को साकेत एप्पल के नाम से जाना जाएगा। खासतौर पर एप्पल यूजेर्स (Apple Users) इस स्टोर के खुलने से काफी खुश थे।

बेसब्री से इंतजार कर रहे एप्पल यूजर्स के लिए राजधानी दिल्ली में इस स्टोर का खुलना दोहरी खुशी दी है। इसका उद्घाटन कल (20 अप्रैल 2023) 10 बजे एप्पल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) ने किया। इस मौके पर साकेत मॉल लोगों से खचाखच भरा नज़र आया। चारों तरफ एप्पल ही एप्पल के नारे लग रहे थे। इसके साथ ही एप्पल के जिन यूजेर्स ने पहले एप्पल के प्रोडक्ट खरीदा थासॉ, वे भी अपने हाथों में अपना प्रोडक्ट लिए नज़र आए।