
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मैचों के साथ-साथ आईपीएल (IPL) का रोमांच भी अपने चरम पर बढ़ता जा रहा है। आईपीएल में जहाँ भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Bhojpuri Superstar Ravi Kishan) की भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) का जलवा देखने को मिल रही है, तो वही फैंस भी इनकी कमेंट्री के दीवाने हो गए हैं।
बता दें कि रवि किशन जहां भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। तो वहीं वे गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं। भोजपुरी भाषा विशेष रूप में बिहार उत्तर प्रदेश में बोली जाती है। ऐसे में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी भाषा में आईपीएल देखने का मौका मिला, तो उन्हें अपनी भाषा सुनकर बहुत खुशी हुई।
बता दें कि आईपीएल की कमेंट्री 12 भाषाओं में की जा रही है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, बांग्ला, मराठी, मलयालम, गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।