
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर रही एक लड़की के मिनी स्कर्ट पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस चल रही है। उर्फी जावेद जैसे कपड़े पहनने को लेकर इसके पक्ष और विपक्ष में खूब बातें हो रही है। इस बीच ट्विटर पर भूचाल लाने वाली लड़की ने सामने आकर अपना पक्ष भी रखा है। रिदम चनाना (Rhythm Chanana) नामक इस लड़की ने इसे अपनी आजादी से जोड़ा है।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रिदम चनाना ने कहा कि यह मेरी आजादी की बात है, चाहे मैं जैसे कपड़ा पहन लूँ। चनाना ने कहा, ‘मैं यह पब्लिसिटी या मशहूर होने के लिए नहीं कर रही हूं। लोग क्या कह रहे हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हूँ। मुझे तो हाल तक ये भी नहीं पता था कि वो कौन हैं, कुछ दिन पहले मेरी दोस्त ने उनकी तस्वीर दिखाई तब पता चला।