
1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। ऐसे में लोगों को पहली डेट पर राहत की ख़बर मिली है। दरअसल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हो गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर देखने को मिला। इस साल मार्च में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी 50 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।
आज का सवाल:-
क्या घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी कटौती होनी चाहिए?
(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)