
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता समीर खाखर (Actor Sameer Khakhar) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 71 वर्षीय थी। मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली (Western Suburbs Borivali) में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। समीर ने मशहूर सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार निभाया था। अभिनेता की मौत की वजह उनके भाई गणेश खाकर ने बताई। कहा कि समीर को सांस लेने में तकलीफ थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ रही थी।
अभिनेता समीर खाखर को मंगलवार से सांस लेने में तकलीफ हो रही थीं। उन्हें बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ वह बेहोश हो गए। डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें आईसीयू में रखा। कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया।
आपको बता दें कि समीर ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ में अपनी भूमिला के साथ लोकप्रियता हासिल की। समीर खाखर ने शाहरुख खान के साथ ने मनोरंजन और सर्कस जैसे सीरियल में भी काम किया। कुछ दिनों के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद समीर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद वह भारत वापस आ गए।