देश में H3N2 वायरस का कहर, 6 की मौत

कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा अभी टला नहीं था कि अब देश में H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) फैलना शुरू हो गया है। H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं जब देश तीन साल बाद कोरोना महामारी से उबर रहा था। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से इस वायरल की चपेट में आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक H3N2 वायरस से देश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा (Karnataka, Punjab and Haryana) में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है।