उमेश पाल हत्याकांड में घायल सिपाही की भी मौत

उमेश पाल (Umesh Pal) की गत 24 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हत्या कर दी गई थी। इसमें सिपाही संदीप निषाद भी शहीद हो गए थे। वहीं, एक अन्य सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह भी घायल हो गए थे। जिनका इलाज लखनऊ (Lucknow) स्थित एसजीपीजीआई (SGPGI) अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार शाम करीब 6 बजे संदीप ने भी मौत हो गई। सिपाही की मौत की ख़बर मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर भी अस्पताल पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि राघवेंद्र को बीते रविवार को प्रयागराज से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राजधानी में भर्ती कराया गया था।